बठिंडा में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने दबिश दी। टीम ने गैंगस्टर्स से संबंध के शक में शेरबलवंत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी गांव बलाईंवाली थाना बालियांवाली जिला बठिंडा और जग्गी खान पुत्र गुरा खान निवासी गांव कोटरा कोरा थाना बालियांवाली जिला बठिंडा के निवास पर छापा मारा। एनआईए की टीम जग्गी खान के भाई सोनी खान को अपने साथ ले गई है। इसके अलावा
इकबाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी फरीद नगर मंडी रामपुरा थाना सिटी रामपुरा जिला के निवास, गुरविंदर सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष आप) पुत्र परमिंदर सिंह निवासी डूमवाली थाना संगत जिला बठिंडा और सोनी शर्मा पुत्र गोरख नाथ निवासी पथराला थाना संगत जिला बठिंडा के निवास पर भी दबिश दी गई।