पंचायत समिति के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

नालागढ़(सोलन)। नालागढ़ पंचायत समिति के दो दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीसी अध्यक्ष बलविंद्र कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया है। दो साल पहले बलविंद्र कौर और जुखाड़ी पंचायत की बीडीसी सदस्य सुमन बंसल के बीच मुकाबला था लेकिन बलविंद्र कौर को दो साल के लिए पहले मौका दिया गया। अब दो साल बीत जाने के बाद विधायक केएल ठाकुर की समर्थक बलविंद्र कौर को पद से हटाने की मांग रखी तो वह आनाकानी करने लगीं। जिस पर दो दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्यों ने मंगलवार को उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अविश्वास प्रस्ताव पारित करके बीडीओ को सौंप दिया। बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैणी ने बताया कि पूर्व में समझौते के अनुसार जब बलविंद्र कौर के त्याग पत्र देने को कहा गया तो वह इस मामले को टालने लगीं जिस पर सुमन बंसल, मनोज धीमान, रीना देवी, सुषमा देवी, नंदलाल, विकास, मुकेश, योगेश, स्वाति देवी, परमजीत कौर, राणो देवी, जय किशन, गुरवचन, सुरेंद्र कौर, विद्या देवी, हरदीप कुमरा, बलकीर, दाता राम, रमेश ठाकुर, हरविंद्र कौर, हरपाल कौर, अजमेर, रणजीत कौर ने उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया।

बीडीओ गौरव धीमान ने बताया कि नालागढ़ ब्लाॅक समिति में 40 सदस्य हैं जिसमें 25 सदस्यों ने बलविंद्र कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव की प्रति जिला पंचायत अधिकारी को भेजी जाएगी। वहां से चुनाव के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी।

Related posts