
साइबर ठग बड़ी मात्रा में कर रहे है लोगो से ठगी । लोग लालच में आकर हो जाते है इनके अपराध के शिकार । हज़ारो मामले ऐसे सामने आ चुके है पर फिर भी लोग इनके झांसे में फस जाते है ऐसा ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धर्मशाला के दो लोग ठगी के शिकार हो गए। योल का एक सेवानिवृत्त कर्मचारी 53.50 लाख रुपये शातिरों के हाथों लुटा बैठा। पीड़ित ने अपनी एफडी के ऊपर लोन भी लिया था, जिसे भी उसने थोड़े से लालच में आकर शातिरों के हवाले कर दिया है। एक अन्य मामले में सिद्धबाड़ी के एक व्यक्ति से भी 8.22 लाख रुपये की ठगी की है। शातिरों ने दो लोगों से 61.72 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ितों को जब उनसे हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई।
इन दोनों ही मामलों में शिकायतकर्ताओं ने 29 ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के अलग-अलग खातों में राशि जमा करवाई है। योल निवासी एक व्यक्ति को शातिर ठगों ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से 53.50 लाख रुपये की चपत लगाई है। ऑनलाइन ट्रेडिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति को शातिरों ने अपने झांसे में फंसाया और इंस्टीट्यूशनल अकाउंट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना दी। इसमें व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए पैसे जमा करवाता रहा और शातिर उसे ठगते रहे।