
विक्रमादित्य की स्पष्टवादी छवि प्रदेश की आम जनता को भाने लगी है ! अभी हाल ही में देश में छिड़ी है समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर बड़ी बहस ! इस मुद्दे पर मंत्री विक्रमादित्य ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है !
विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि भारत की एकता और अखंडता के लिए जो जरूरी होगा, उसका समर्थन करेंगे
विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है कि नौ साल से देश में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार है। इस कानून को लागू करने से कौन रोक रहा है। इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। अंत में विक्रमादित्य सिंह ने जय श्रीराम लिखा है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य सिंह की यह पोस्ट खूब वायरल हुई। लोगों ने इस पोस्ट के पक्ष और विपक्ष में कई तरह के कमेंट किए हैं। इससे पहले भी कई मर्तवा विक्रमादित्य को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश और प्रदेश हित में परोक्ष व अपरोक्ष तरीके से आवाज़ उठाते देखा गया है ! इस कारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी विक्रमादित्य के काफी प्रशंसक मौजूद है !