
दिल्ली जल बोर्ड की बिल माफ करने की योजना के संबंध में उपराज्यपाल की ओर से
लिखे गए पत्र को लेकर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायको ने सवाल खड़ा किया उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल की भाषा पूरी तरह बीजेपी एजेंट के तौर पर लग रही है।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि एलजी विधानसभा के अधिकारों का भी हनन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा में उपराज्यपाल के पत्र के विरोध में निंदा प्रस्ताव पास हो गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जल बोर्ड की योजना के संबंध में विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव में उपराज्यपाल की निंदा नहीं की गई थी बल्कि भाजपा पर आरोप लगाए थे। इस कारण उपराज्यपाल को यह पत्र नहीं लिखना चाहिए था।