डीसी ने दिए आदेश, किलो के हिसाब से सेब नहीं बेचा तो आढ़तियों के लाइसेंस होंगे रद्द

डीसी ने दिए आदेश, किलो के हिसाब से सेब नहीं बेचा तो आढ़तियों के  लाइसेंस होंगे रद्द

सेब किलो के हिसाब से बेचने के प्रदेश सरकार के आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए सोमवार को डीसी आदित्य नेगी ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों के साथ बैठक की। डीसी ने सेब के आढ़तियों पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग फ्लाइंग स्क्वायड बनाए और रोजाना रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में देने के निर्देश दिए। एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में यह टीमें बनाई गई हैं। यह फल मंडियों में जाकर ऐसे आढ़तियों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई करेगी जो बागवानों से किलो के हिसाब से सेब की खरीद नहीं करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त आदित्य नेगी ने जिले में भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा भी की तथा सेब सीजन में वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत मामले बनाने को कहा

बैठक में उपमंडल दंडाधिकारियों ने उपायुक्त को अपने क्षेत्रों से संबंधित नुकसान की जानकारी देते हुए पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान उपायुक्त ने हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों को चिह्नित कर सड़कों के सुधारीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेब सीजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को और अधिक कार्य करने पर बल दिया। डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में सेब सीजन पूरी तरह से शुरू होने वाला है। इस दृष्टि से सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में किलो के हिसाब से सेब बेचने के निर्णय का पालन सुनिश्चित करें। डीसी ने अधिकारियों को मंडियों का औचक निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्यवाही अमल में लाने को कहा। इस अवसर पर एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, एडीएम (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, एसडीएम शहरी भानु गुप्ता और एसडीएम ग्रामीण निशांत ठाकुर मौजूद रहे।

Related posts