
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार शाम इस्तीफा दे दिया। 20 फरवरी को नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद के चुने गए थे। इसके अलावा तीन अन्य उम्मीदवारों को गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था। गुजरात की राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं। सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे। अब नड्डा गुजरात से संसद पहुंचे। हालांकि अभी राज्यसभा सांसदों के शपथ ग्रहण की कोई तारीख का एलान नहीं हुआ है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार किया इस्तीफा