चंडीगढ़-मनाली से सीधा जुड़ा किरतपुर-नेरचौक फोरलेन

चंडीगढ़-मनाली से सीधा जुड़ा किरतपुर-नेरचौक फोरलेन

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन सीधे पुराने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठीपुरा से फोरलेन के मंडी भराड़ी पुल तक बनाए गए संपर्क मार्ग पर रेलवे फ्लाईओवर बनकर तैयार है। फोरलेन के पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने से शिमला से हमीरपुर और कांगड़ा जाने वाले वाहनों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही एम्स बिलासपुर भी संपर्क मार्ग शुरू होने से फोरलेन से नजदीक हो गया है। शिमला से हमीरपुर और कांगड़ा जाने वाले वाहन कोठीपुरा से इस संपर्क मार्ग से सीधा फोरलेन पर पहुंच सकेंगे। इन जिलों को जाने वाले वाहनों को अब बिलासपुर शहर से होकर नहीं जाना पड़ेगा। वाहन कोठीपुरा से फोरलेन पर होकर सीधे भगेड़ पहुंचेंगे। इससे करीब आधा घंटा समय और तेल की बचत भी होगी।

साथ ही इस संपर्क मार्ग के शुरू होने से फोरलेन से एम्स भी नजदीक हो जाएगा। अब फोरलेन के मंडी भराड़ी पुल से एम्स पहुंचने के लिए मात्र 10 मिनट का समय लगेगा, जिसे पहले आधा घंटा लग जाता था। फोरलेन पर दुर्घटना जैसी आपात स्थित में यह संपर्क मार्ग एम्स पहुंचने के लिए कारगर सिद्ध होगा। वहीं, बिलासपुर के घुमारवीं, झंडूता और श्री नयनादेवी जी उपमंडल के लोगों को भी इसका लाभ होगा। इन तीनों उपमंडलों के लोग किसी भी जगह से मात्र एक घंटे से कम समय में एम्स पहुंच सकेंगे। बता दें कि यह संपर्क मार्ग काफी समय पहले बन तैयार हो गया था, लेकिन मंडी भराड़ी के पास ही इस संपर्क पर भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन बीच में आ गई। मंडी भराड़ी में रेलवे टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसी टनल के ऊपर संपर्क मार्ग पर फ्लाईओवर बनाया गया है, जिसके नीचे से रेल गुजरेगी।

Related posts