गड़बड़झाला : मंजूरी ली बीएड-फार्मेसी संस्थान खोलने की, खोल दिए स्कूल

गड़बड़झाला : मंजूरी ली बीएड-फार्मेसी संस्थान खोलने की, खोल दिए स्कूल

प्रदेश के कई निजी कॉलेजों ने बीएड और फार्मेसी के संस्थान खोलने की मंजूरी लेकर भवनों में स्कूल खोल दिए हैं। निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के पास भवनों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने की शिकायतें आई हैं। इसी कड़ी में आयोग ने सभी निजी कॉलेजों से मंजूर बिल्डिंग प्लान तलब कर लिए हैं।

आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि विभिन्न तरह के कॉलेज और कोर्स शुरू करवाने के लिए संबंधित विभागों से बिल्डिंग प्लान मंजूर होते हैं। ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कई कॉलेजों ने बीएड, फार्मेसी, मैनेजमेंट जैसे कोर्स मंजूर करवाने के बाद भवनों में स्कूल खोल दिए हैं।

कई भवनों में अन्य कोर्स भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग की ओर से सभी मानकों को देखने के बाद मंजूरियां दी जाती हैं लेकिन कुछ कॉलेजों ने धोखाधड़ी की है। इसके चलते विनियामक आयोग ने जवाबतलबी की है।

Related posts