सोलन। जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में जल्द ही यूपीआई और नेट बैंकिंग की सर्विस शुरू होगी। इससे बैंक राष्ट्रीयकृत के साथ अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा। जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि वह बैंक को अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि एनपीए को कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है। बैंक ने 560 करोड़ रुपये के ऋण दिए हैं। इसमें से करीब 56 करोड़ रुपये एनपीए है। बैंक ने अब रिकवरी को तेज कर दी है। इसके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को भी शुरू किया है। जिन ऋणदाताओं को ऋण एनपीए हो गया है, उन्हें इसे चुकाने का अब सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एनपीए को सात फीसदी तक लाने की योजना है। जोगिंद्रा सहकारी बैंक की जिला सोलन में बैंक की कुल 33 शाखाएं हैं। यह सभी शाखाएं कंप्यूटरीकृत हैं। कहा कि सुक्खू सरकार की ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जिनका आम आदमी बैंक के माध्यम से लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि बैंक की पूर्व में पांच ब्रांच खोलने की नाबार्ड से मंजूरी मिली थी, लेकिन उनसे पहले का बोर्ड इन जिलाें में इन ब्रांचों को खोलने में नाकाम रहा है, लेकिन वह प्रयास करेंगे कि इन ब्रांचों को खोला जाए। इसके अलावा भी जहां पर भी आवश्यकता होगी वहां पर ब्रांचों को खोली जाएगी। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार ने सुक्खू सरकार के बजट को जन हितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। सुक्खू सरकार ने प्रदेश में 13 नई योजनाओं को शुरू किया है।
ऋणदाता जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में कर सकेंगे वन टाइम सेटलमेंट : चेयरमैन
