इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 और 19 मई को प्रस्तावित मैचों के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन टिकट अगले सप्ताह से बिकना शुरू होंगे। इसके अलावा टिकट विक्रेता कंपनी पेटीएम की ओर से एचपीसीए में टिकट काउंटर भी लगाया जाएगा, जहां पर ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कापी के अलावा क्रिकेट प्रेमी शेष बचे स्टैंडों के टिकट भी खरीद सकेंगे।
टिकट विक्रेता कंपनी सोमवार-मंगलवार से धर्मशाला में अपना काउंटर खोलेगी। इस दौरान जहां ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कापी हासिल की जा सकेगी, वहीं स्टेडियम के विभिन्न स्टैंडों में शेष बची टिकटों को भी खरीद सकेंगे। इसके अलावा पेटीएम की ओर से इसी बीच ऑनलाइन माध्यम से भी टिकटों की बिक्री के लिए पोर्टल को खोला जाएगा, जबकि मौजूदा समय में पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से टिकटों की बिक्री नहीं हो रही है।
वहीं दूसरी ओर पेटीएम की ओर से स्टेडियम को सजाने का कार्य भी 11 मई से शुरू हो जाएगा। इस दौरान क्रिकेट मैदान के चारों और विज्ञापनों की एलईडी लगाई जाएंगी, साथ ही कंपनी से संबंधित अन्य कार्य भी शुरू किया जाएगा। गौर रहे कि मौजूदा समय में धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों की ऑनलाइन माध्यम से टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही है, जिसके चलते कई क्रिकेट प्रेमी मायूस हैं। वहीं अगले सप्ताह काउंटर और बुकिंग पोर्टल खुलने से क्रिकेट प्रेमी भी राहत की सांस लेंगे।
एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए सोमवार से कंपनी की ओर से टिकट सेल काउंटर लगाया जाएगा। इस दौरान ऑनलाइन टिकटों की हार्ड कापी के अलावा क्रिकेट प्रेमी मैच के लिए टिकटें भी खरीद सकेंगे। टिकट बेचने वाली कंपनी के कर्मी धर्मशाला पहुंच गए हैं और अगले सप्ताह से अपना कार्य शुरू कर देंगे। – अवनीश परमार, सचिव, एचपीसीए धर्मशाला।