आईपीएल के मैच देखने के शौकीनों को और ढीली करनी होगी अपनी जेब, बढे टिकट के दाम

आईपीएल के मैच देखने के शौकीनों को और ढीली करनी होगी अपनी जेब, बढे टिकट के दाम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले दो आईपीएल मैचों के लिए टिकटों की मांग के चलते फ्रैंचाइजी ने टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। क्रिकेट प्रेमियों को धर्मशाला में मैच देखने के अब टिकट महंगे मिलेंगे। मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री में 1,000 रुपये वाले टिकट के दाम अब 1,500 रुपये हो गए हैं, जबकि 1,200 रुपये वाले टिकट के दाम को बढ़ाकर 1,750 रुपये कर दिया है।

धर्मशाला में होने वाले दोनों मैचों में लिए दर्शकों को खास उत्साह देखा जा रहा है और इन मैचों को देखने के लिए टिकटों की डिमांड भी बढ़ी है। जिसके लिए फ्रैंचाइजी ने चुपचाप ही टिकटों की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस समय ऑनलाइन टिकट बिक्री में 1,000 रुपये वाले वेस्ट स्टैंड-2 और ईस्ट स्टैंड-2 में टिकट 1,500 रुपये में मिल रहा है। 850 रुपये वाले नॉर्थ -2 (लेवल-1) का टिकट भी 1,500 रुपये में मिल रहा है।

इसके अलावा 1,200 रुपये वाले नॉर्थ-1 स्टैंड और नॉर्थ-2 स्टैंड का टिकट अब 1,750 रुपये में ऑनलाइन मिल रहा है। स्टेडियम में आईपीएल मैचों के दौरान करीब 19 हजार टिकटों की सेल की जाएगी। वहीं अभी तक कई स्टैंड की टिकट सेल हो चुकी है। एचपीसीए के एक पदाधिकारी ने कहा कि आईपीएल मैचों में टिकटों के दाम बढ़ाना और कम करना फ्रैंचाइजी के अधिकारी क्षेत्र में आता है। दस साल बाद धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मैचों के लिए लोगों में अधिक उत्साह है।

शुरू में यह थे स्टैंड की टिकटों के दाम
स्टैंडों के नाम         टिकट की कीमत 
वेस्ट स्टैंड-3             750 रुपये
ईस्ट स्टैंड-1             750 रुपये
नॉर्थ-1 (लेवल-1)      850 रुपये
नॉर्थ -2 (लेवल-1)      850 रुपये
वेस्ट स्टैंड-2             1,000 रुपये
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड          1,000 रुपये
ईस्ट स्टैंड-2              1,000 रुपये
वेस्ट स्टैंड-1              1,200 रुपये
नॉर्थ-1 स्टैंड               1,200 रुपये
नॉर्थ-2 स्टैंड                1,200 रुपये
ईस्ट स्टैंड-3                1,200 रुपये
पवेलियन टैरेस             2,250 रुपये
नॉर्थ पवेलियन स्टैंड       2,250 रुपये

Related posts