अदालत में 5163 मामलों की हुई सुनवाई, 1996 का निपटारा

अदालत में 5163 मामलों की हुई सुनवाई, 1996 का निपटारा

ऊना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश भुवनेश अवस्थी की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों के 5163 केसों की सुनवाई की गई, जिसमें से 1996 मामलों का निपटारा किया गया। मामलों में 20435376 रुपये की राशि को दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद सेटलमेंट किया गया है। प्री लिटीगेशन और लंबित मामलों की सुनवाई के लिए 11 बेंचों को स्थापित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से निपटान पाकर प्रभावितों ने राहत की सांस ली।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव नवकमल ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले में भी सफलतापूर्वक किया गया है। 11 बेंचों के माध्यम से प्री लिटीगेशन के 830 केसों की सुनवाई की गई। इसमें सभी मामलों का निपटारा किया गया है। इन केसों में सुनवाई के बाद प्रभावितों को 3319137 रुपये की राशि का समाधान मिला है।

इसी प्रकार लोक अदालत में लंबित 4333 केसों की सुनवाई में से 1166 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया, जबकि 17116239 रुपये की राशि भुगतान करने का निर्णय प्रभावित पार्टियों के पक्ष में हुआ है। इन सभी मामलों में 20435376 रपये की राशि की सेटलमेंट हुई है।
उन्होंने बताया कि प्री लिटीगेशन में बीएसएनएल के 28901 रुपये, एसबीआई ऊना को 482730 रुपये, एसबीआई गगरेट 111000, एसबीआई अम्ब 2230981, एसबीआई बसाल 68354 व पीएनबी हरोली की 397171 रुपये की राशि निपटान की गई है, जबकि लंबित मामलों में बैंक रिकवरी, एमएसीटी, एमवी एक्ट, माइनिंग एक्ट, क्रिमिनल केस, रेंट केस आदि विभिन्न नौ प्रकार प्रकार की श्रेणियों में 17116239 रुपये की राशि को सेटलमेंट किया गया।

Related posts