
लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला और उसकी दो बेटियां रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई हैं। पुलिस के अनुसार लंदन के रुइस्लीप इलाके में अपने आवास में हिना सोलंकी (34) तथा उनकी दो बेटियों प्रिश (4) और जैसमीन (9) के शव बीते शुक्रवार को मिले। स्कॉटलैंड यार्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस को शुक्रवार शाम करीब 6:40 बजे सूचना दी गई। तीनों की मौत की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।’
चिकित्साकर्मियों और पुलिस के घर पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पड़ोसियों को आदेश दिया कि वे अपने दरवाजे एवं खिड़कियां बंद कर लें क्योंकि यह ‘रसायन से जुड़ी घटना’ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस एक सूटकेस और कुछ सामान भी अपने साथ ले गई है। हिना अपने 42 वर्षीय पति कल्पेश के माता-पिता के साथ रहती थीं जो घटना के समय छुट्टियां मनाने बाहर गए थे। उधर, इस घटना को लेकर विरोधाभासी जानकारी मिली है। कहा गया है कि घर लौटने पर कल्पेश ने पत्नी और बेटियों के शव को बरामद किया, जबकि कुछ खबरों में कहा गया है कि पड़ोसियों ने गैस लीक की आशंका की वजह से पुलिस को सूचित किया।