हमीरपुर। सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शुरू की गई निशुल्क यात्रा का छात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। करीब अस्सी फीसदी स्कूलों के छात्र निगम की निशुल्क बस सेवा से महरूम हैं। ऐसे में छात्रों को निजी बसों में सफर कर स्कूल जाना पड़ रहा है। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि बस सेवा न होने के कारण सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
अभिभावकों में रमेश चंद, हुकम सिंह, चमन लाल, ओंकार सिंह, हंसराज, संसार चंद, विजय कुमार, सतपाल सिंह, नवीन कुमार, साहिल कुमार आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू तो कर दी गई है लेकिन हमीरपुर में 80 फीसदी स्कूलों के छात्र सुविधा से वंचित हैं। स्कूलों में निगम की बस का स्कूल लगने और बंद होने के समय कोई रूट नहीं हैं। जिन स्कूलों के छात्रों को बस सुविधा का लाभ मिल रहा है। उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निगम की बसें पहले ही सवारियों से खचाखच भरी आती हैं। ऐसे में निगम की बसें या तो रुकती नहीं, रुकती हैं तो छात्रों को भीड़ में धक्के खाने को मजबूर होना पड़ता है। प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के लिए शुरू की गई निशुल्क बस यात्रा की योजना लाभ छात्रों को ही नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने निगम प्रबंधन से मांग की कि स्कूलों के छात्रों को निशुल्क बस सेवा से लाभान्वित करने के लिए विशेष बसों का प्रावधान किया जाए जिससे छात्रों को निशुल्क बस यात्रा का लाभ मिल सके।
उधर, आरएम अवतार सिंह का कहना है कि छात्रों के लिए विशेष बसें लगाने की योजना नहीं है। उन्होंने बताया कि निर्धारित रूटों पर ही छात्र सुविधा का लाभ ले सकते हैं।