75 हजार में जिगर के टुकड़े को बेचा

नई दिल्ली। चंद रुपयों की खातिर भला कोई अपने जिगर के टुकड़े का सौदा कर सकता है क्या…। न्यू उस्मानपुर इलाके में एक महिला ने ऐसा ही किया। उसने दो माह की अपनी मासूम बेटी को 75 हजार रुपये में एक मानव तस्कर दीनानाथ को बेच दिया। पुलिस ने बच्ची की मां और आरोपी दीनानाथ को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि, एक मई को सूचना मिली थी कि, कुछ लोग एक बच्ची का सौदा करने ईस्ट ज्योति नगर आने वाले हैं। पुलिस ने लोनी के शांति नगर इलाके में जीवन ज्योति नर्सिंग होम के मालिक सुमित शर्मा और उसकी दोस्त निहारिका को बच्चे का तीन लाख रुपये में सौदा करते दबोच लिया। दीनानाथ मौके से फरार हो गया। बच्ची को सीडब्ल्यूसी पेश कर आश्रम में भेज दिया गया। इस बीच पांच जून को पुलिस ने एक सूचना के बाद दीनानाथ को दबोच लिया। दीनानाथ ने पुलिस को बताया कि, वह बच्चे को न्यू उस्मानपुर इलाके में रहीसा नामक महिला से 75 हजार रुपये में खरीदा है। पुलिस ने अगले ही दिन रहीसा को न्यू उस्मानपुर से दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि गरीब होने के कारण वह बच्चों का पालन पोषण भी नहीं कर पा रही थी। इसलिए उसने बच्ची को बेचा। दीनानाथ ने उसे एडवांस के तौर पर 25 हजार रुपये दिए थे। बाकी के 50 हजार रुपये वह बच्चा बिकने के बाद देता। पुलिस दीनानाथ से पूछताछ कर अन्य मामलों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Related posts