70 लाख बजट मिला पर खर्च करने की अनुमति नहीं

हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय को इस वित्तीय वर्ष की पहली किश्त के रूप में करीब 70 लाख का बजट शासन से मिल चुका है, लेकिन जिला प्रबंधन समिति की बैठक अब तक न हो पाने के कारण इस राशि को खर्च नहीं किया जा सकता, इस वजह से अस्पताल के कई कार्य उधारी पर चल रहे हैं।
इस वर्ष विभिन्न कार्यों के लिए शासन ने यह बजट जारी किया है। मई माह में बजट मिलने के बावजूद अस्पताल प्रशासन इस राशि को खर्च नहीं कर पा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप दवाएं खरीदने से लेकर गरीब मरीजों को भोजन वितरण, बेडसीट की धुलाई और सफाई आदि ठेके कार्य के करीब 40 लाख से अधिक के भुगतान लटके हुए हैं। अप्रैल से ये सभी कार्य उधारी पर कराए जा रहे हैं। इसकी वजह बेस अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक न होना बताया जा रहा है। बेस अस्पताल संचालन करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति बनी हुई है।
इस साल समिति के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कोषाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के प्रतिनिधि, सांसद केसी सिंह बाबा के प्रतिनिधि और नगर निगम के मेयर को सदस्य बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा है, मगर इसे स्वीकृति मिली या नहीं कुछ नहीं जा सकता। फिलहाल जिला प्रबंधन समिति की बैठक 15 जून को प्रस्तावित है, इसमें अस्पताल के खर्चों को अनुमोदन मिलने के उपरांत ही विभिन्न कार्यों के भुगतान हो सकेंगे।

Related posts