50 परिवारों को 4 दिन से पानी नहीं

रोनहाट (सिरमौर)। गिरीपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत शखोली के शखोली गांव में पिछले चार दिन से पीने के पानी की भारी समस्या बनी हुई है। यहां के करीब 50 परिवार पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उन्हें पानी की सप्लाई नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। पंचायत प्रधान शखोली आशा देवी सहित ग्रामीण माता राम, किरपा राम, जंगली राम, नाथू राम, सूरत सिंह तथा कपिल देव ने बताया कि पानी न आने से ग्रामीणों को लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर चलनिया खड्ड से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। इसलिए उनका अधिकतर समय पानी ढोने में ही व्यतीत हो रहा है।
उन्होंने बताया कि आईपीएच विभाग की ओर से शखोली गांव के लिए बनाई गई पेयजल योजना से नैनीधार स्टोर टैंक तक ही पानी आ रहा है लेकिन वहां से शखोली गांव तक पीने के पानी की समस्या बरकरार है। ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र ही पेयजल समस्या बहाल करने की मांग की है। उधर, इस संबंध में विभाग के रोनहाट स्थित कार्य निरीक्षक राम भगत सरस्वती ने बताया कि शखोली पंचायत के लिए स्टोर टैंक से अलग कनेक्शन जोड़ा जाएगा। जिससे ग्रामीणों की समस्या का निदान हो जाएगा।

Related posts