
नयनादेवी (बिलासपुर)। नवरात्र पर श्री नयनादेवी मंदिर में रौनक छाई हुई है। वैशाखी पर्व के चलते शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तीसरे नवरात्र पर करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन किए। दूसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं की संख्या कम आंकी गई थी। दूसरे दिन देवी के दरबार में 5, 50,393 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ा। 13 ग्राम सोना और 1.100 किलोग्राम चांदी श्रद्धालु चढ़ा गए।
पुलिस मेला अधिकारी सोमदत्त के अनुसार अभी तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। वह स्वयं सेक्टरों का निरीक्षण कर रहे हैं। मंदिर अधिकारी मदन लाल के मुताबिक तीसरे दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका। तीन दिन के दौरान एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु देवी के दरबार में पहुंच चुके हैं।
चैत्र नवरात्र शांतिपूर्वक चले हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। पेयजल से लेकर सफाई आदि व्यवस्था का बेहतर प्रबंध किया गया है। सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नगर परिषद ने 25 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है। 20 शौचालय पहले ही यहां बने हैं। मंदिर क्षेत्र में 50 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटों की भी व्यवस्था की गई है। पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद अपनी पार्किंग में स्वयं वसूली कर रही है।
वीआईपी भी पहुंचे देवी के दरबार
श्री नयनादेवी मंदिर में वीआईपी लोगों के पहुंचने का क्रम भी जारी है। तीसरे नवरात्र पर सदर हलके के विधायक बंबर ठाकुर ने देवी के दरबार में माथा टेका। हरियाणा के श्रम मंत्री चुन्नी लाल भी माता न
यनादेवी का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचे।