
रामपुर बुशहर। नेशनल हाईवे-22 पर वित्तीय वर्ष 2013-14 में करीब 27.86 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इस राशि से फागू से लेकर वांगतू तक नेशनल हाईवे पर सुरक्षा के तौर पर डब्ल्यू बिम रेलिंग समेत टारिंग और कलवर्ट स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। यह राशि केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूर की है।
नेशनल हाईवे प्राधिकरण रामपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता पासंग नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राशि स्वीकृत हो जाने पर अब टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के तौर पर डब्ल्यू बिम रेलिंग खनेरी अस्पताल से बधाल और शोल्डिंग से वांगतू तक लगाई जाएगी। चौरा से लेकर शोल्डिंग तक रेलिंग पहले ही लगाई जा चुकी है। इसी तरह फागू से लेकर कुमारसैन के मूरथल तक संभावित जगहों पर कलवर्ट डाले जाएंगे, जिससे बारिश का पानी सड़क पर न ठहरे। जबकि, नाथपा से लेकर वांगतू तक एनएच में टारिंग की जाएगी। टारिंग होने के बाद सड़क पर सफर आरामदायक बनेगा। इस राशि से ठियोग में बाईपास भी बनाया जाना है। ठियोग के रईघाट से जनोघाट तक बनने वाली बाईपास सड़क की कुल लंबाई सवा दो किलोमीटर के करीब है। बाईपास सड़क बनने से जहां ठियोग बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, तो वहीं डब्ल्यू बिम रेलिंग लगने और टारिंग से लोगों को सुविधा मिलेगी। जबसे चौरा से लेकर शोल्डिंग तक डब्ल्यू बिम रेलिंग लगी है, तब से हाईवे पर छोटे वाहनों के हादसों में कमी आई है। खनेरी से बधाल और शोल्डिंग से वांगतू तक रेलिंग भी हादसों को रोकने में मददगार साबित होगी।