
टाहलीवाल (ऊना)। बाथू में 27.72 करोड़ की लागत से बनने वाली बीत कृ षि सिंचाई उठाऊ योजना के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने विस्तृत प्राक्कलन केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। प्रदेश सरकार ने भी इस योजना के लिए अलग से 7.29 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया है। इस योजना के बनने से बीत क्षेत्र के आठ गांवों की 922 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जिससे बीत क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे। विस क्षेत्र के बीत में कृषि सिंचाई के लिए बाथू में स्वां में एक साथ अठारह ट्यूबवेलों का बोर कर उसके पानी को लिफ्ट करके बीत क्षेत्र के लिए उठाया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र में जल भंडारण टैंकों का निर्माण होना है। टैंकों से बीत क्षेत्र के आठ गांवों को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति होगी।
इस योजना के ऊपर अनुमानित 27.72 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार करके स्वीकृति के लिए भेजा गया है। योजना तैयार होने से बीत क्षेत्र के सिंगा, बीटन, अमराली, दुलैहड़, छेत्रां, साउवाल, हीरां, लहैहड़ा गांवों के किसानों की 922 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। कांग्रेस के हरोली ब्लाक अध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल में तत्कालीन विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने बीत क्षेत्र में कृषि सिंचाई के लिए इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करवा कर प्रदेश सरकार के माध्यम से स्वीकृति के लिए केंद्र को भिजवाई थी। मगर भाजपा सरकार के समय बाद बीत कृषि सिंचाई योजना ठंडे बस्ते डाल दी गई थी। अब फिर से कांग्रेस के सत्ता में आते ही उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस इस योजना को तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। प्रदेश सरकार ने भी इस योजना के लिए 2013-2014 के बजट में 7.29 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया है।
आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश हीरा ने कहा कि विभाग ने योजना का प्राक्कलन तैयार किया है। उधर, उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बीत क्षेत्र में कृषि सिंचाई की समस्या को देखते हुए इस योजना का प्रारूप तैयार किया गया था। इस योजना के तैयार होने से किसानों को लाभ मिलेगा।