26 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर को चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वे पहली बार 1 अक्तूबर 2001 को सीएम बने थे। इसके बाद 2002 में दूसरी बार और 2007 में उन्होंने तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली।

बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मोदी शुक्रवार को राजभवन गए और राज्यपाल कमला बेनीवाल को अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया।

गुजरात भाजपा के प्रवक्ता विजय रूपानी ने बताया कि मोदी को भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए 25 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के पर्यवेक्षक के तौर पर बैठक में मौजूद रहने की उम्मीद है। मोदी 26 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होने की उम्मीद है।

मोदी में पीएम बनने की हर योग्यता: नायडू
नरेंद्र मोदी को भाजपा के पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के मुद्दे पर जारी बहस के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री बनने की हर योग्यता है।

सौराष्ट्र में केशूभाई की पार्टी ने दिया झटका
चुनाव में दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा को सौराष्ट्र में केशूभाई पटेल की पार्टी की वजह से झटका लगा। यहां पटेल की पार्टी की वजह से भाजपा को उम्मीद से कम सीटें मिलीं। वैसे भाजपा को मध्य और दक्षिण गुजरात में लाभ हुआ। भाजपा को दो-तिहाई बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत थी, लेकिन उसकी झोली में आईं सिर्फ 115 सीट।

वैसे तो केशूभाई की गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) को सिर्फ दो सीटें मिली हैं, लेकिन उसने सौराष्ट् में कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का गणित बिगाड़ दिया। सौराष्ट्र और कच्छ में कुल 58 सीटें हैं। वर्ष 2007 में यहां भाजपा को 43, कांग्रेस को 14 और एनसीपी को एक सीटें मिली थीं। इस बार यहां भाजपा को 35, कांग्रेस को 16, जीपीपी को 2 और एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली है।

Related posts