
रुद्रपुर। बिलासपुर निवासी युवक से महिला समेत पांच लोगों ने साझे में ब्यूटी पॉर्लर खोलने का झांसा देकर 2.20 लाख रुपये का माल हड़प लिया। इसका पता चलते ही पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिलासपुर भट्टी तोला निवासी मोहम्मद याकूब ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी ससुराल भूतबंगला में है। कुछ माह पूर्व वह ससुराल आया हुआ था और उस दौरान उसकी मुलाकात मनकट्टा थाना भोट रामपुर निवासी नईम व फईम , करीना पत्नी नईम, अहमद व रईस निवासी लालाबाग से हुई। इस दौरान उन्होेंने उसे बताया कि वे लोग ब्यूटी पार्लर का काम करते हैं। साथ ही ऑफर रखा कि तुम रुपया लगाओ और हम काम करेंगे। उन पर विश्वास करते हुए उसने भूतबंगला में ही एक दुकान किराए में लेकर करीब 2.20 लाख रुपए का माल उसमें डाल दिया। बीते 17 मई को वह उनके भरोसे दुकान छोड़ रिश्तेदारी में मुरादाबाद एक विवाह समारोह में चला गया। 23 मई को जब वह भूतबंगला वापस लौटा तो उसके ससुर ने बताया कि नईम, फईम, करीना, अहमद व रईस दुकान का सारा सामान समेटकर फरार हो गए हैं। इस पर उसने सभी की काफी तलाश की तो वे लोग उसे मिल गए। उसने जब उनसे सारा सामान लौटाने को कहा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दे दी। याकूब ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।