2जी: अनिल अंबानी को देनी होगी गवाही, CBI की मांग

2जी: अनिल अंबानी को देनी होगी गवाही, CBI की मांग

नई दिल्ली: 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आंच अब अनिल अंबानी तक आ गई है। इस मामले में अब अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को गवाही देनी पड़ेगी। आज स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी 17 आरोपियों को नोटिस जारी कर मामले में अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी की गवाही की अपील की है। इस मामले में कोर्ट अगला फैसला 3 जुलाई को सुनाएगा।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमने अतिरिक्त गवाहों को बुलाने के लिए 2 जी कोर्ट में अर्जी दी है। इनमें अनिल और टीना अंबानी शामिल है। दोनों अभियोजन के केस को मजबूत करने में मदद करेंगे।

कोर्ट ने अभी तक अभियोजन पक्ष के 25 गवाहों का भी परीक्षण अभी बाकी है। हालांकि अतिरिक्त गवाहों को बुलाए जाने से केस के लंबा खिंचने की पूरी आशंका है। अतिरिक्त गवाहों को उस वक्त बुलाए जाने की मांग की गई है जब मामला निर्णायक मोड़ पर है। लेकिन सीबीआई अतिरिक्त गवाहों को बुलाने को न्याय संगत ठहरा रही है।

Related posts