1984 सिख विरोधी दंगों का मामला ऑस्ट्रेलियाई संसद में

मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलिया की संसद में भारत में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को नरसंहार मानने के लिए ऑस्ट्रेलियाई संसद में उत्तरी क्वींसलैंड के सांसद वारेन एंस्च ने गुरुवार को याचिका पेश की। उन्होंने कहा कि जब तक 1984 की घटनाओं को सिख विरोधी दंगे कहा जाएगा तब तक सिखों को न्याय नहीं मिल सकेगा। इसे जनसंहार माना जाए। याचिका पर करीब साढ़े चार हजार हस्ताक्षर हैं।

ऑस्ट्रेलिया की संसद में पहली बार यह मामला उठा है। वहां के सिख समुदाय ने एंस्च से इस मामले को उठाने में मदद मांगी थी। उन्होंने राजधानी कैनबरा में याचिका पेश करने के पूर्व सार्वजनिक मंच से इसे पढ़ा। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment