
ऊना। जिला मुख्यालय स्थित एसएसआरवीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। जिला में इन दिनों चल रही भयंकर शीत लहर के चलते स्कूल प्रबंधन की ओर से अपने स्तर पर यह निर्णय लिया गया है। जानकारी देते हुए एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने बताया कि इन दिनों जिला में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेगा। 15 जनवरी को स्कूल खुलेगा एवं स्कूल का समय सुबह साढ़े 9 बजे से सायं 3 बजे तक रहेगा। सोमवार को ही छुट्टियां समाप्त होने के बाद स्कूल खुला था। मौसम के कारण स्कूली छात्रों की सेहत सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।