12 पंपिग और 80 ग्रेविटी योजनाएं हुई ठप

नई टिहरी। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से तबाही का मंजर बढ़ता जा रहा है। जिले की 12 पंपिग योजनाएं और 80 ग्रेविटी पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। जिससे जिला मुख्यालय सहित पांच सौ से अधिक गांवों में जलापूर्ति ठप हो गई।
बारिश से जिले में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बरसात में लोगों के सामने पेयजल का संकट हो गया है। नई टिहरी पंपिग योजना की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, वहीं 500 मीटर लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। नागणी गदेेरे में पानी बढ़ने से चंबा, रानीचौरी, आराकोट और काणाताल, धनोल्टी पंपिग योजना का इंटेक बंद हो गया है। टिपरी पंपिग योजना की सप्लाई कई जगहों पर टूट गई। अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से भरपूर और हिंसरियाखाल पंपिग योजना के पंप डूब गए, स्टाफ क्वार्टर भी ध्वस्त हो गए। कोटेश्वर-सिल्काखाल और चंद्रबदनी पंपिग योजना का इंटेक भी नदी में डूब गए। नरेंद्रनगर, देवप्रयाग और कीतिनगर की पेयजल योजना को भी भारी नुकसान हुआ है। जल संस्थान के ईई पीएस पंवार ने कहा कि जलापूर्ति बहाल करने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।

Related posts