10 जून के बाद डिपो में नहीं बनेंगे राशन कार्ड

शिमला। डिपुओं में नए राशन कार्ड बनाने के लिए अब आपके पास छह दिन का वक्त है। दस जून के बाद डिपुओं में नए राशन कार्ड नहीं बनाए जाएंगे। इस तिथि के बाद उपायुक्त आफिस परिसर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में खुद आकर सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
नए राशन कार्ड बनवाने के इच्छुक लोगों को एक आवेदन पत्र भरना होगा। इस फार्म के साथ पुराना राशन कार्ड या जहां पहले रहते थे, वहां के राशन कार्ड से नाम कटाने का प्रमाण लगाना होगा। परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की प्रति और अन्य सदस्यों का आधार नंबर लिखना होगा। मुखिया का बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर लिखना भी अनिवार्य होगा। जिन लोगों का आधार नंबर अभी नहीं आया है, वे पंजीकरण की रसीद इसके साथ लगा सकते हैं। सोमवार तक 24 हजार लोगों ने नए राशन कार्ड बनवा लिए हैं। हालांकि शहर में करीब 35 हजार राशन कार्ड धारक हैं। उधर, उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि नए राशन कार्ड बनाने का काम बंद नहीं किया जा रहा है लेकिन दस जून के बाद डिपो में कार्ड नहीं बनाए जाएंगे। कार्ड बनाने के इच्छुक लोगों को दफ्तर आना होगा।

Related posts