
भवारना (कांगड़ा)। मौत का बुलावा कब, कहां और किस उम्र में आ जाए, यह किसी को पता नहीं। कुछ ऐसा ही हुआ दैहण पंचायत के प्रांगण में। ग्राम सभा का दरबार सजा था। पंचायत का कोरम भी पूरा हो चुका था। लोगों के समक्ष पंचायत कर्मचारियों द्वारा पूरी कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत किया जा रहा था कि अचानक ही सभा में लोगों के बीच बैठे विनोद कुमार 39 वर्ष को हार्ट अटैक आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पंचायत प्रधान गगन कुमार व गांव के लोग उसे दत्तल अस्पताल ठाकुरद्वारा ले गए। वहां उसे डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनोद कुमार पुत्र बाबू राम अपने पीछे माता-पिता के अतिरिक्त दो बेटे व पत्नी को छोड़ गए। वहीं पंचायत खनियारा में भी एक व्यक्ति की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह धर्मशाला स्थित जिला कोषाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत था।