

उद्योग के अंदर बने हैं दो विश्रामगृह
हेलमेट बनाने वाली नामी कंपनी ने उद्योग के अंदर दो विश्राम गृह बना रखे हैं। एक विश्रामगृह कंपनी मालिकों या अधिकारियों के लिए बनाया है। दूसरा विश्रामगृह कामगारों के लिए है। दिल्ली से लौटे चार परिवार के सात लोग मालिकों के लिए बने विश्रामगृह में रह रहे थे। 15 मार्च से इनकी दिनचर्या बिल्कुल ठीक थी। सभी लोग परिसर में बने मंदिर तक चहलकदमी करते और शाम को टहलते थे। 24 मार्च के बाद कंपनी निदेशक की पत्नी की तबीयत खराब होना शुरू हुई। उन्हें बुखार आने लगा। उन्होंने घर में ही रहना शुरू कर दिया। 30 मार्च तक बुखार से जूझती रहीं। उनका हाल जानने को कंपनी के संस्थापक निदेशक की पत्नी भी आती रहीं। 30 मार्च को संस्थापक निदेशक की पत्नी बीमार हुईं और निजी अस्पताल से दवा लेकर घर आ गईं। इसके बाद निदेशक की पत्नी भी दवा लेने जब निजी अस्पताल पहुंचीं तो चिकित्सक को महिला में कोरोना के लक्षण नजर आए। इस पर महिला को पीजीआई रेफर कर दिया, जहां मौत हो गई।
70 से अधिक आयु के हैं सभी लोग
जिस महिला की मौत हुई है, वह काफी दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। घर में ही उपचार करवा रही थीं। हालत खराब होने पर निजी अस्पताल लाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी सदस्यों की निगरानी शुरू कर दी है। इनके सैंपल लेकर सदस्यों को क्वारंटीन किया है।