हिट एंड रन मामला: सलमान को मिली राहत, 29 अप्रैल तक टला फैसला

हिट एंड रन मामला: सलमान को मिली राहत, 29 अप्रैल तक टला फैसला

हिट एंड रन मामले की सुनवाई सेशन्स 29 अप्रैल तक टल गई है। सलमान खान थोड़ी राहत मिली है। जुर्म साबित होने पर सलामन को 10 साल की सजा हो सकती है। पर खबर के अनुसार जज के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई टल गई है। इस मामले में निचली अदालत द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 304 []]2] लगाने पर आपत्ति जताई है। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले, सलमान के खिलाफ सुनवाई मजिस्ट्रेट ने की थी और इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया था। इसमें दो साल की कैद की सजा का प्रावधान है। इसके साथ सलमान पर काला हिरण शिकार मामले पर भी केस चल रहा है। इस केस की सुनवाई वाले दिन सलमान कोर्ट में पेश नहीं हुए थे।

Related posts