
जुब्बल (शिमला)। हाटकोटी मंदिर में अब नारियल नहीं चढ़ाए जाएंगे। मंदिर न्यास कमेटी ने प्रदेश स्तर पर सुरक्षा की दृष्टि से उठाए जा रहे कदम के तहत यह फैसला लिया है। बुधवार को मंदिर न्यास हाटकोटी की बैठक एसडीएम रोहड़ू वाईपीएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में नवरात्रों की तैयारियों को लेकर चर्चा के दौरान मामला सामने आया कि मंदिर में लोग नारियल को चढ़ाकर परिसर या गर्भ गृह में छोड़ देते हैं। बाहर भी लोगों को अच्छी किस्म के ताजा नारियल उपलब्ध नहीं होते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश सरकार तथा प्रशासन की ओर से मंदिर की सुरक्षा को लेकर कई कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसलिए सभी ने सहमति से निर्णय लिया है कि नवरात्रों में मंदिर में नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बैठक में मंदिर न्यास ने परिसर को सजाने, यात्रियों की सुरक्षा सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई है। बैठक में तय किया गया कि मंदिर में अष्टमी के दिन विशेष प्रसाद श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा। मंदिर को नवरात्रों के दौरान फूलों से भी सजाया जाएगा। रात के समय मंदिर परिसर में सजावट के लिए लाइटों की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान मंदिर में पहली बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। बैठक में मंदिर के सचिव एवं तहसीलदार जुब्बल देवी सिंह कौशल, भंडारी भवानी दत्त शर्मा, न्यास समूह के सदस्य भगवान सिंह खिमटा, बली राम ठाकुर, खुशी राम पुजारी, पूर्ण रावत, सीएल नेगी, प्रकाश तांटा, सुरेंद्र पांटा, विरेंद्र ठाकुर, जय लाल शर्मा उपस्थित थे।