
सलौणी (हमीरपुर)। हाई वोल्टेज ने सलौणी बाजार में लाखों के विद्युत उपकरण जला दिए। अचानक आई वोल्टेज से टीवी, ट्यूब, बल्ब, फ्रिज सहित दूसरे उपकरण राख हो गए। इससे अधिक नुकसान हो सकता था लेकिन कुछ दुकानदारों ने सूझबूझ दिखाते हुए मेन स्विच बंद कर दिए। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
व्यापार मंडल प्रधान रामपाल शर्मा, उपप्रधान संजीव पठानिया, कालीदास, सचिन और निट्टू ने बताया कि शाम के समय अचानक वोल्टेज बढ़ गई। लाखों के उपकरण इससे जल गए। विजय लक्ष्मी स्वीट शाप में कलर टीवी, तीन ट्यूब लाइटें, संजय किरयाना स्टोर में लगा सीसीटीवी कैमरा, लक्की स्वीट शाप में कलर टीवी, निट्टू फुटवियर में कलर टीवी, फ्रिज और दर्जनों सीएफएल बल्ब जल गए हैं। अचानक होई वोल्टेज हो जाने से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।
एक दिन पहले बोर्ड ने खंभे से तारें बदली थी। माना जा रहा है कि इससे हाई वोल्टेज हुई। बोर्ड कर्मचारी मुकर रहे हैं। उन्होंने बोर्ड और प्रशासन से राहत राशि देने की मांग की। विद्युत मंडल के जेई शिव कुमार ने कहा कि कोई सूचना नहीं मिली है। उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इस संदर्भ में एसडीओ गलोड़ विनोद कुमार कंवर का कहना है कि शिकायत मिली है। घटना के कारणों की छानबीन की जाएगी।