हाईकोर्ट ने खट्टर सरकार को जमकर लगाई फटकार, कहा यह रवैया बर्दाश्त नहीं होगा

हाईकोर्ट ने खट्टर सरकार को लगाई फटकार कहा यह रवैया बर्दाश्त नहीं होगा

चंडीगढ़
हाईकोर्ट ने कहा कि इस प्रकार का रवैया बर्दाश्त नहीं होगा। अगली सुनवाई पर जांच आगे बढ़ती न दिखाई दी तो कोर्ट को सख्त आदेश जारी करने पर मजबूर होना पड़ेगा। कोर्ट ने कहा कि फिर देरी के लिए कौन जिम्मेदार है यह तय किया जाएगा। अगली सुनवाई पर इस बारे में हरियाणा सरकार को जवाब सौंपना होगा।

हरियाणा में पूर्व व मौजूदा विधायकों और सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामलों की जांच में देरी पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को जमकर फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि कोर्ट में याचिका लंबित होने की दलील देकर जांच में देरी का प्रयास किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

माननीयों पर लंबित मामलों के जल्द निपटारे के लिए हाईकोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान पर सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने लंबित मामलों की जानकारी सौंपी तो हाईकोर्ट ने पाया कि जांच आगे नहीं बढ़ रही है।

हाईकोर्ट ने जब हरियाणा सरकार से जवाब मांगा तो जांच एजेंसी ने बताया कि हाईकोर्ट में याचिकाएं लंबित होने के चलते जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि क्या हाईकोर्ट ने किसी मामले में जांच पर रोक लगाई है।

हरियाणा सरकार ने बताया कि रोक नहीं है। हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि याचिकाएं लंबित होने का बहाना बनाकर जांच को लटकाया जा रहा है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस प्रकार का रवैया बर्दाश्त नहीं होगा।

अगली सुनवाई पर जांच आगे बढ़ती न दिखाई दी तो कोर्ट को सख्त आदेश जारी करने पर मजबूर होना पड़ेगा। कोर्ट ने कहा कि फिर देरी के लिए कौन जिम्मेदार है यह तय किया जाएगा। अगली सुनवाई पर इस बारे में हरियाणा सरकार को जवाब सौंपना होगा।

Related posts