चंबा। नगर परिषद के हरदासपुरा वार्ड में आईपीएच विभाग की ओर से बिछाई जा रही सीवरेज लाइन पर नगर परिषद व आईपीएच विभाग में विवाद उत्पन्न हो गया है। एक ओर नगर परिषद आईपीएच विभाग पर नप के 55 लाख न देने का आरोप लगा रही है। दूसरी ओर, आईपीएच विभाग नप की ओर से बनाई गई डैमेज रिपोर्ट को गलत करार यिा है। अब मामला जिला प्रशासन के पास पहुंच गया है।
बुधवार को इस मसले को लेकर आईपीएच विभाग व नप की जिला प्रशासन से बैठक होगी। ृ नप के कनिष्ठ अभियंता अनिल गौतम ने बताया कि आईपीएच विभाग की ओर से हरदासपुरा वार्ड में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। विभाग ने सड़कें उखाड़ दी है। नप की मंजूरी के आईपीएच विभाग की ओर से लाईन बिछाई जा रही है। नप ने विभाग को 55 लाख की डैमेज रिपोर्ट भेजी है। दो नोटिस के बाद भी विभाग ने राशि नहीं दी है। एक ओर नगर परिषद सड़कों पर तारकोल बिछाने का काम कर रही है। आईपीएच मनमर्जी से सीवरेज लाइन बिछा रहा है और सड़कें पूरी तरह से उखाड़ दी है। इस बारे जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस संदर्भ में आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता अमरीश कु मार गर्ग ने बताया कि नप की ओर से मनमर्जी सेे डैमेज रिपोर्ट तैयार की गई है। नगर परिषद डैमेज का दोबारा एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजे। विभाग राशि दे देगा। एडीसी के साथ बैठक हो चुकी है। बुधवार को जिला प्रशासन के साथ दोबरा बैठक होगी। इस बैठक में इस मामले पर विचार विमर्श किया जाएगा।