हमीरपुर में नहीं पेयजल किल्लत : आईर्पीएच

हमीरपुर। आईपीएच विभाग ने हमीरपुर जिला में पानी की शार्टेज न होने का दावा जताया है। विभाग की मानें तो जिलाभर की पेयजल स्कीमों में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा पानी का दुरुपयोग करने से लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में जिलाभर में जिन क्षेत्रों में विभाग को पानी के दुरुपयोग की शिकायतें मिल रही है। विभाग वहां पर छापामारी कर रहा है।
जिलाभर में कुल 169 पेयजल स्कीमें हैं। गर्मियों के मौसम में पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई दी जा रही है लेकिन गर्मियों के मौसम में उपभोक्ताओं ने भवन निर्माण कार्य शुरू कर रखा है। इसके लिए कुछ उपभोक्ता नलों से टुल्लू पंपों का प्रयोग कर रहे हैं। कुछेक उपभोक्ता जरूरत पूरी होने के बावजूूद किचन गार्डन आदि में पानी को व्यर्थ बहा रहे हैं। इससे दूसरे नलों की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है और लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। विभागीय कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि टैंक से जिस लाइन को पानी की सप्लाई दी जा रही है, संबंधित क्षेत्र का दौरा कर टुल्लू पंपों का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसा जाए जिससे जिला में लोगों को पेयजल किल्लत से न जूझना पड़े।
उधर, आईपीएच विभाग हमीरपुर के एसई एलआर चौधरी का कहना है कि पानी के दुरुपयोग से जिला में पेयजल समस्या आ रही है। अन्यथा जिला की सभी स्कीमों से पर्याप्त मात्रा में पानी लिफ्ट हो रहा है।

बाक्स : पानी का दुरुपयोग न करें उपभोक्ता : एसडीओ
आईपीएच विभाग हमीरपुर डिवीजन के एसडीओ अमीं चंद ने पेयजल उपभोक्ताओं से अपील की कि वह पानी का दुरुपयोग न करें। नलों के साथ टुल्लू पंप न लगाएं और किचन गार्डन को तर करने में बहुमूल्य पानी का व्यर्थ न गवाएं। उन्होंने कहा कि जो कोई उपभोक्ता ऐसा करता पकड़ा जाएगा। उसका कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काट दिया जाएगा।

Related posts