
हमीरपुर। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में मरीज ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं। अस्पताल में डाक्टरों के लिए तो हीटिंग व्यवस्था का पूरा प्रावधान है लेकिन मरीजों और उनके परिजनों के लिए हीटिंग व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में मरीज और उनके परिजन क्षेत्रीय अस्पताल में ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं लेकिन अस्पताल प्रबंधन समस्या से अनभिज्ञ बना हुआ है।
लोगों में सुरेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, गुड्डो देवी, नंद लाल, सोहन लाल, कश्मीर चंद, माया देवी, सुकन्या देवी, कैलाश नाथ, रोहित कुमार, अभिषेक बन्याल, सुमित नागपाल आदि का कहना है कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में मरीजों के लिए हीटिंग व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने बताया कि रात के समय तापमान शून्य से दो डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में मरीज और उनके परिजन ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर हैं। अस्पताल प्रबंधन समस्या से अनभिज्ञ बना हुआ है। अस्पताल में डाक्टरों के कमरे में हीटिंग की पूरी व्यवस्था है लेकिन मरीजों को इस सुविधा से महरूम रखा गया है। इससे साबित होता है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कितना जागरूक है। लोगों का कहना है कि मरीजों के साथ अस्पताल में ठहर रहे परिजन भी सर्दी और जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। लोगाें ने प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर से मांग की है कि अस्पताल में रोगियों के लिए हीटिंग व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाए।
उधर, सीएमओ एसके सोनी का कहना है कि मरीजों को ठंड से बचाने के लिए हॉट बोटलें दी जाएंगी, जिससे रोगियों को ठंड की चपेट में आने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों के लिए हीटर की सुविधा लगाने में सक्ष्म नहीं है।