हमीरपुर। उपायुक्त आशीष सिंहमार ने कहा कि जलागम विकास परियोजना के तहत बिझड़ी खंड में दो, नादौन तथा बमसन विकास खंड में एक-एक प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है। इसके तहत जल संरक्षण, भू-संरक्षण, पौधा रोपण का कार्य किया जाएगा। जिला में परियोजना के तहत 26 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। डीआरडीए के सभागार में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को पांच वर्षों की अवधि के भीतर पूर्ण करने तथा प्रोजेक्ट के तहत बिझड़ी, नादौन, बमसन ब्लाक की 18 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का उपचार करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। जलागम विकास परियोजना के तहत जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। वाटरशेड प्रोजेक्टों के कारण कृषि, बागबानी में भी काफी मदद मिल रही है, पौधारोपण को भी बढ़ावा मिल रहा है।
उपनिदेशक डीआरडीए राकेश शर्मा ने बताया कि जलागम विकास परियोजनाओं के तहत एक करोड़ 59 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। नए प्रोजेक्टों का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की नियमित मानीटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। जलागम विकास परियोजनाओं में लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है जिससे जल संरक्षण, भू संरक्षण के साथ प्रोजेक्टों के माध्यम से कृषि उत्पादन, सब्जी उत्पादन को भी बढ़ावा मिल सके।