हड़ताल कर सड़कों पर उतरे निजी डाक्टर

कोटद्वार। स्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में शनिवार को नगर, भाबर और दुगड्डा के निजी क्लीनिक बंद रहे। हड़ताली डाक्टर सड़क पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन कर एसडीएम के जरिये मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और राज्यपाल अजीज कुरैशी को ज्ञापन भेज नए एक्ट को डाक्टराें के हितों पर कुठाराघात करने वाला करार दिया।
शनिवार को आईएमए के आह्वान पर हड़ताल में जुटे डाक्टरों का कहना था कि प्रदेश की ज्यादातर चिकित्सा व्यवस्था प्राइवेट चिकित्सालयों से संचालित हो रही है। अगर इन क्लीनिकों को बंद कर दिया गया तो चिकित्सकोें को तो नुकसान होगा ही, मरीजों के पास भी बड़े प्राइवेट अस्पतालों में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। कहा कि एक्ट के प्रावधान डाक्टरों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने वाले हैं। इससे पूर्व डाक्टरों ने हिंदू पंचायती धर्मशाला से तहसील तक शांति मार्च निकाला। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल, सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदर्शन में डा. विजय मैठाणी, डा. वीके शर्मा, डा. आरके अग्रवाल, डा. प्रमोद उपाध्याय, डा. दीपक रस्तोगी, डा. एसके खट्टर, डा. हेमंत रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Related posts