हजारों बच्चों ने गटकी पोलियो दवा

रामपुर बुशहर/रिकांगपिओ/कुमारसैन। स्वास्थ्य खंड रामपुर और ननखड़ी में पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में शून्य से पांच वर्ष तक के करीब साढ़े आठ हजार बच्चों ने पोलियो खुराक पी। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को खुराक पिलाने के लिए 94 स्थायी बूथों समेत चार मोबाइल टीमें और दो चैक पोस्टें स्थापित की थीं। स्वास्थ्य खंड रामपुर-ननखड़ी के बीएमओ डा. राजस्वी आजाद ने बताया कि द्वितीय चरण में करीब दस हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। शाम छह बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक पोलियो बूथों पर लगभग साढ़े आठ हजार बच्चों ने दवा पी। बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने को लेकर अभिभावकों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह से ही बूथों पर अभिभावक बच्चों को लेकर पहुंचने लगे थे। जो बच्चे पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गए हैं, उनको सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे। उधर, किन्नौर जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण हुआ। उपायुक्त कैप्टन जेएम पठानिया ने बच्चे को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। जिले में सौ पोलियो बूथों पर सात हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके अतिरिक्त चौरा और आकपा बैरियर में बसों में सफर कर रहे बच्चों को पोलियो पिलाई गई। अभियान को सफल बनाने में 422 स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। कुमारसैन स्वास्थ्य ब्लाक में 3405 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। बीएमओ डा. एनके मेहता ने बताया कि बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए 26 पंचायतों में 39 बूथ स्थापित किए गए थे।

Related posts