
ऊना। उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वां नदी एकीकृत जलागम प्रबंधन परियोजना के तहत आगामी दो साल में परियोजना क्षेत्र के अधीन आने वाले गांवों में विभिन्न विकासात्मक, पर्यावरण संरक्षण एवं जीविकोपार्जन गतिविधियों पर 100 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। परियोजना प्रबंधन की ओर से हरोली विधानसभा क्षेत्र के 300 परिवारों को इस साल सोलर कुकर भी प्रदान किए जाएंगे। उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को रामपुर में परियोजना के तहत 40 लाख की लागत से निर्मित संकाय विश्राम कक्ष का लोकार्पण किया और पौने दो करोड़ की लागत से बन रहे बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केंद्र भवन का निरीक्षण करने के बाद बढेड़ा में महिलाओं के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में शिरकत की। शिविर में उन्होंने बढेड़ा अपर, बढेड़ा लोअर, कांगड़, धर्मपुर, सैंसोवाल एवं घालूवाल की पंचायतों की विकास समितियों को 18 लाख की अनुदान राशि के चेक एवं 6 परिवारों को सोलर कुकर भी प्रदान किए।
अग्निहोत्री ने कहा कि वर्ष 2006 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ही ऊना जिला में इस परियोजना को लेकर आई थी, ताकि जल, जंगल, भूमि के विकास और संसाधनों को अपघटन से बचाने के साथ किसानों की तकदीर एवं इलाके की तस्वीर बदली जा सके। 215 करोड़ लागत की इस परियोजना में 85 प्रतिशत हिस्सा जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्था ‘जाइका’ एवं 15 प्रतिशत हिस्सा हिमाचल प्रदेश सरकार का है। स्वां परियोजना की राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय कमेटियों का गठन कर इनमें गैरसरकारी सदस्यों की नियुक्ति की गई है, ताकि परियोजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।