स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 42 लाख रुपये खर्च, लेकिन सड़क बनी अवैध पार्किंग, प्रशाशन सो रहा है कुम्भकर्णी नींद

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 42 लाख रुपये खर्च, लेकिन सड़क बनी अवैध पार्किंग, प्रशाशन सो रहा है कुम्भकर्णी नींद

शिमला
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत खलीनी से लोअर खलीनी के लिए बनाई गई नई एंट्री सड़क तीन दिन में ही बंद हो गई। 42 लाख रुपये खर्चकर बनाई गई नई एंट्री सड़क को कुछ लोगों ने अवैध तरीके से पार्किंग बना दिया है। इस पर 10 से 12 गाड़ियां पार्क हो रही हैं।पुलिस अवैध पार्किंग करने वालों के चालान तक नहीं काट रही है। इससे लोअर खलीनी के लिए फिर से पुराने एंट्री प्वाइंट से ही वाहनों की आवाजाही करनी पड़ रही है। इससे दिन के समय जाम लग रहा है। हाल ही में एनएचएआई ने मिस्ट चैंबर के पास रिटेनिंग वॉल लगाकर लोअर खलीनी के लिए नया एंट्री प्वाइंट तैयार किया था।

42 लाख रुपये खर्च कर तैयार की इस नई सड़क पर तीन दिन पहले ही टारिंग की गई है। लेकिन वाहनों के लिए खुलने के साथ ही यह बंद भी हो गई। अब दिन रात यहां चौड़ी की गई सड़क पर गाड़ियां पार्क हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय तो पुलिस मौके पर तैनात होती है लेकिन पुलिस के जाते ही यहां अवैध पार्किंग हो रही है। इससे मौके पर जाम भी लगने लगा है। लोअर खलीनी और झंझीड़ी के लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ी करने और ब्लैक स्पॉट खत्म करने का कोई फायदा नहीं हुआ।

अवैध पार्किंग के चालान करे पुलिस
वार्ड से पार्षद रहे पूरन मल ने कहा कि इस बारे में पुलिस से बात की जाएगी। कहा कि तीन दिन में ही सड़क बंद कर दी गई है। इस मामले को उठाया जाएगा। पुलिस विभाग यहां किसी जवान की तैनाती करे या फिर अवैध पार्किंग करने वालों के चालान काटे।

Related posts