![](https://indianbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-1.40.45-PM.jpeg)
वाशिंगटन:अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा संस्था द्वारा वैब की कई बड़ी कंपनियों के उपभोक्ताओं पर नजर रखने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के चीन की खुफिया एजेंसियों से संबंद्ध हो सकते हैं ।
अमेरिकी सरकार ने स्नोडेन पर आरोप लगाया है कि चीन सरकार के साथ काम करने के कारण हो सकता हे कि स्नोडेन ने यह खुफिया जानकारी जाहीर की है। स्नोडेन एक अमेरिकी नागरिक है और वर्तमान में हांग कांग में छिपा हुआ है।
रिपब्लिकन कांग्रेसी पीटर किंग ने कहा इस संदेह के पीछे कई कारण हैं जैसे कि क्या कारण है कि उसने चीन में धन हस्तांतरित किया, क्यों उसने चीनी भाषा की पढ़ाई की, उसकी प्रेमिका के चीन से कुछ संबंद्ध हैं और यह कि राष्ट्रपति ओबामा से चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान ही क्यों ये जानकारी उसने चीन में रहकर ही जाहिर की और विश्व के अन्य देशों को छोड़कर क्यों उसने केवल चीन को ही चुना। ऐसे कई तथ्य हैं जो स्नोडेन पर संदेह करने की ओर इशारा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी पुख्ता सुबूत तो नहीं मिल पाए है लेकिन कुछ है जिसका खुलासा किया जाना आवश्यक है। साथ ही दुनिया की नजर में भले ही स्नोडेन एक हीरो बन गया हो लेकिन देश की छवि पर दाग लगाने वाला कभी भी एक हीरो नहीं हो सकता।
स्नोडेन पूर्व सीआईए के कर्मचारी थे जिन्होंने कुछ दिन पहले ही अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा चलाए जा रहे प्रिज्म नामक कार्यक्रम का खुलासा किया था।