स्टेडियम एचपीसीए या पीसीए का!

धर्मशाला। प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को इंटरनेट पर एचपीसीए नहीं, बल्कि पीसीए दिखाया जा रहा है। धौलाधार की वादियों में स्थित क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को एक वेबसाइट पर पंजाब का नाम दे दिया गया है। यह कारनामा एचपीसीए या पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का नहीं, बल्कि आईपीएल की टिकट विक्रेता कंपनी बुक माई शो का है। टिकट विक्रेता कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर 16 मई को होने वाले आईपीएल मैच के वेन्यू में एचपीसीए के बजाय पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला स्टेडियम दर्शाया है। इससे टिकट खरीदने वाले भी असमंजस में हैं। उल्लेखनीय है कि एचपीसीए का धर्मशाला स्टेडियम दुनिया के बेहद खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला में होने वाला मैच देखने को टिकट की आनलाइन बुकिंग की होड़ में रहते हैं।
टिकट विक्रेता कंपनी स्टेडियम को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का बताकर दर्शकों को असमंजस में डाल रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरू नहीं की है। आगामी दिनों में टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरू होने वाली है।

16 और 18 मई को हैं मुकाबले
धर्मशाला में आईपीएल के दो मुकाबले होंगे। इनमें पहला मुकाबला 16 मई को पंजाब और दिल्ली तथा दूसरा मुकाबला पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच है। टिकट विक्रेता कंपनी ने 18 मई को होने वाले मैच में तो एचपीसीए स्टेडियम ही लिखा है, लेकिन 16 मई को होने वाले मैच के वेन्यू में धर्मशाला स्टेडियम को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का नाम दे दिया है।

कंपनी से स्पष्टीकरण मांगेंगे : एसपीसीए
इस बारे में एचपीसीए के प्रेस सचिव मोहित सूद का कहना है कि एचपीसीए को इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा एचपीसीए अधिकारी इस बारे में टिकट विक्रेता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर स्पष्टीकरण मांगेंगे।

Related posts