स्टाफ की कमी का मामला खूब गरमाया

रामपुर बुशहर। पंचायत समिति रामपुर की बैठक में स्टाफ की कमी का मुद्दा खूब गरमाया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न विभागों में खाली पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाई गई। समिति सभागार में समिति अध्यक्ष गुड्डी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि सोलह अप्रैल को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दौरे के दौरान स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया जाएगा। बैठक में रामपुर में इंजीनियरिंग कालेज और स्पोर्ट्स हास्टल खोलने को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, रामपुर क्षेत्र में गैस की दिक्कत को देखते हुए नई गैस एजेंसी खोलने की भी मांग उठी। इस दौरान समिति को 13वें वित्तायोग के तहत मिले पौने दस लाख रुपये के आवंटन पर भी चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष ने कहा कि यह राशि जल्द विकासात्मक कार्यों के लिए पंचायतों को आवंटित की जाएगी। समिति सदस्यों ने बैठक में विभागों की ओर से बड़े अफसरों के न आने पर कड़ा रोष जताया और मांग की कि भविष्य में बड़े अधिकारी बैठक में हर हाल में शामिल हों। बैठक में समिति उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सदस्य मनोज शर्मा, गंगा सिंह, गोपी नेगी, मीरा देवी, कांता देवी, पुष्पा देवी, मोहन मेहता, कौशल्या देवी, विजय नेगी, द्रौपती शर्मा, आशु देवी, कला देवी, पन्ना लाल आदि सदस्य मौजूद थे।

Related posts