चंबा। शिक्षा विभाग स्कूलों में पढ़ाई के पुराने ढर्रे को बदलने की तैयारी में है। इसके साथ-साथ शिक्षा विभाग के प्रशासनिक ढांचे में भी सुधार किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के कुछ चुनिंदा और अनुभवी स्कूल मुखियाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग दिल्ली स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी फार एजूकेशन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट(एनयूईपीएम) में दी जाएगी। स्कूल के कुछ प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापकों को बतौर ट्रेनर आफ ट्रेनर नियुक्त किया जाएगा। बाद में ये टीओटी जिला स्तर पर स्कूल मुखियाओं को प्रशासनिक प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा स्कूली बच्चों में किस प्रकार पढ़ने की रुचि पैदा करनी है, इसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों में गिर रहे शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही तरह-तरह के प्रयोगों को अमल में लाया जा रहा है। स्टेट प्रोजेक्ट एसएसए और आरएमएसए के तहत प्रदेश भर के कुछ अनुभवी को टीओटी बनाया जाएगा। इसमें सीनियर सेकेंडरी लेबल पर प्रधानाचार्य, हाई स्कूल स्तर पर मुख्य अध्यापक और प्राइमरी स्तर पर सीएचटी को चुना जाएगा। इन टीओटी का लगभग स्कूलों में 15 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। साथ ही इनका शिक्षा विभाग में कम से कम पांच साल का सेवाकाल बचा होना चाहिए। जिला चंबा से ऐसे सात अध्यापकों को टीओटी बनाया जाना है। इन स्कूल मुखिया को स्कूल प्रबंधन और स्कूल की गतिविधियों के बारे में इंटरनेशल स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद ये टीओटी संबंधित जिला के स्कूल मुखिया को प्रशिक्षित करेंगे। उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला के सात के करीब स्कूल मुखियाओं को टीओटी बनाया जाएगा। इसके लिए छह के करीब नाम उनके पास पहुंच चुके हैं। अध्यापकों के नाम फाइनल होते ही इनके नाम शिक्षा निदेशालय को भेज दिए जाएंगेे। इसके बाद इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
Related posts
-
शिमला – मंडी एनएच पर पहाड़ी गिरी,पत्थरो चपेट में आई महिला की हुई मौत
प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर जारी है। चंबा जिले की ऐतिहासिक खुंडी जातर... -
भ्रष्टाचार : बीओ और वन रक्षक निलंबित, जाली हस्ताक्षर से 14 लाख की घपलेबाजी का मामला आया सामने
प्रदेश में लगातार कई वर्षो से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे है । भ्रष्टाचार पर... -
डिजिटल क्रांति : क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुलने लगेंगे किताब के पन्ने
समग्र शिक्षा के तहत तैयार की गई बदलती तस्वीर पुस्तक को विद्यार्थी अब ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।...