![](https://indianbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-1.40.45-PM.jpeg)
गंगोलीहाट। टिम्टा के सौलदू तोक में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। इलाके के लोग तीन किलोमीटर दूर से पीने के पानी का इंतजाम कर रहे हैं। गांव के लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर 85 लाख रुपये की लागत की योजना का काम पूरा कराने और टैंकर से पानी बंटवाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य से मिले मनोज कुमार टम्टा, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, सुंदर राम, उमेद सिंह, जोगा राम, राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें बताया कि 70 के दशक में 20 किमी दूर भूलीगांव से टिम्टा के लिए पेयजल योजना बनाई गई थी। जिसने वर्ष 1995 के बाद काम करना बंद कर दिया। वर्ष 2006 में शासन से योजना के पुनर्गठन के लिए 85.6 लाख रुपये मिले। सात साल के भीतर योजना के पुनर्गठन के नाम पर 30.93 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। गांव में कुछ स्टैंड पोस्ट भी लगाए गए हैं लेकिन पानी की एक बूंद नहीं टपकती। हैंडपंप डेढ़ साल से खराब पड़ा है। तोक के 30 परिवार बूंद बूंद पानी के लिए तरस गए हैं।
इन लोगों ने योजना का काम पूरा कराने के साथ ही काम की जांच कराने और योजना में पानी चलने तक टैंकर से पानी बंटवाने की मांग एसडीएम से की है। एसडीएम ने मामले की जांच कराने के साथ ही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कराने का भरोसा लोगों को दिलाया है।