सोहारी टकोली में जल संकट से बेहाली

बडूही (ऊना)। सोहारी और टकोली ग्राम पंचायतों के पांच गांवों में पेयजल आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। पानी की किल्लत के चलते लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लेकिन, आईपीएच विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है। इसे लेकर प्रभावित गांवों के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पानी की किल्लत की शिकायत चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के विधायक कुलदीप कुमार सहित जिला प्रशासन से करने की बात कही है। उधर, विभाग ने बिजली आपूर्ति सही न होने को पानी की सप्लाई में बड़ी बाधा बताया है।
टकोली, राम नगर, कुल्थू, सोहारी, बहेड़ी गांव के बाशिंदों में देसराज, बलदेव सिंह, पूर्ण चंद, जगदीश चंद, मंगत राम, रोशन लाल, सुरेश कुमार, राणू राम का कहना है कि उन्हें कई दिन से पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इस संदर्भ में विभाग के अधिकारियों को भी कई बार बताया गया है, लेकिन किसी पर कोई असर होता प्रतीत नहीं हो रहा है। उनके घरों और मोहल्लों में विभाग की ओर से लगाए गए नलों में पानी न आने के कारण पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभाग ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो विधायक सहित प्रशासन से मामले की शिकायत करने के अतिरिक्त रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा। उधर, विभाग के कनिष्ठ अभियंता सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि बिजली आपूर्ति सही न होने के कारण विभाग की मशीनरी नहीं चल पा रही है। जिससे लोगों को पेयजल आपूर्ति सुचारु करना मुश्किल हो गया है।

Related posts