
सोलन। बरसात से पहले सड़कों पर टायरिंग और पैचवर्क का काम 70 फीसदी पूरा हो पाया है। सीजन में कुल 125 किमी सड़कों की मरम्मत की जानी थी। जिसमें से अब तक 85 किमी सड़कों में काम पूरा हो चुका है। 30 किलोमीटर टायरिंग रही है, जिसे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जल्द पूरा करने का दावा कर रहे हैं।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरसात से निपटने के लिए विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त लेबर और मशीन की व्यवस्था कर दी गई है। बरसात से निपटने के लिए विभाग ने सड़कों के दोनों तरफ बनी नालियां और पुलियों को साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है। 25 जून से पहले इसे पूर करा लिया जाएगा। डिवीजनों में मशीनों और बुलडोजरों की कमी है, वहां पर नई मशीनें और बुलडोजर मंगवाए जा रहे हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके गंजु के अनुसार बरसात से निपटने के लिए विभाग तैयार है। शेष लक्ष्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त सोलन मीरा मोहंती ने कहा कि बरसात से निपटने के लिए संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
अब तक हुए बरसात के नुकसान
– वर्ष 2012 में नालागढ़ में चिकनी पुल बहा
– वर्ष 2012 में अंबुशा होटल के पास बिल्डिंग धंसी
– वर्ष 2013 में बड़ोग स्थित साडा का भवन ढह गया, इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई
– वर्ष 2013 में कुमारहट्टी के समीप एक तीन मंजिला भवन ढह गया।
इसमें करीब दो लाख का नुकसान।