
इस बार सरकार, बागवान और आढ़तियों में सेब की बिक्री व पेटियों पर समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है । जहाँ एक तरफ बागवानी मंत्री ने स्पष्ट किया है कि सेब केवल यूनिवर्सल कार्टन में ही बिकेगा । वहां ही दूसरी तरफ बागवानों ने यूनिवर्सल पेटियों की गुणवता को लेकर सवाल उठाए है ।
यूनिवर्सल कार्टन में वजन के हिसाब से किलो के रेट पर सेब बिकेगा। आढ़तियों को फड़ (ऑक्शन यार्ड) पर अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्राॅनिक कांटे लगाकर पेटियों का वजन कर एवरेज के हिसाब से किलो की बोली लगा कर सेब बेचना होगा। बागवान भी बढि़या किस्म के यूनिवर्सल कार्टन में सेब की पैकिंग करें ताकि आढ़तियों और खरीदारों को नुकसान न हो। नियमों का उल्लंघन बागवान करे या आढ़ती सबके लिए कानून एक समान लागू होगा। यूनिवर्सल कार्टन को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति पर मंगलवार को बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सचिवालय में सभी पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट की।